
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
अकसर मौसम बदलने के साथ कई तरह के संक्रमण हो जाते हैं इनमें गले का संक्रमण सबसे आम है। जिससे गले में खराश और कफ की समस्या हो सकती है। पर अगर आपको लगातार गले में खराश रहती है, तो आपको संभल जाना चाहिए! यदि आपको अक्सर बदहजमी रहती हैं या आप नियमित रूप से अल्कोहल लेते हैं, तो यह समस्या हो सकती है। इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। जीईआरडी आमतौर पर छाती में जलन का कारण बनता है। कभी-कभी, यह एसिड कई बार गले और व्हॉइस बॉक्स तक पहुंच जाता है। जिससे गले में खराश होने लगती है। वायरल इंफेक्शन गले की खराश का सबसे आम कारण है। वायरल इंफेक्शन से खांसी, नाक में खुजली, बच्चों में डायरिया और गला बैठने के साथ-साथ खराश होने लगती है।
इस दौरान राज्यों से परीक्षण बढ़ाने, जीनोम सीक्वेंसिंग और Corona Virus के नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर रखने को कहा.
अमेरिका में इधर विब्रियो वल्निफिकस नाम के बैक्टीरिया की वजह से 3 जानें चली गईं. इनमें से दो लोगों को समुद्री तैराकी के बाद संक्रमण हुआ था, जबकि एक ने कच्चा सी-फूड खाया था. बेहद तेजी से फैले इंफेक्शन और मौत के बाद प्रभावित राज्यों ने समुद्र में तैरने और सी-फूड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया.
व्हीटग्रास को आमतौर पर गेंहू के ज्वारे भी कहते हैं, इसमें विटामिन-A, विटामिन-B, विटामिन-C, विटामिन-E, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम आदि कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
Heart Bypass Surgery: बाईपास सर्जरी हृदय में रुकावट या आंशिक रूप से अवरुद्ध धमनी के चारों ओर रक्त के प्रवाह के लिए एक नया मार्ग बनाती है।
कोशिकाओं के निर्माण के लिए आपके शरीर को कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है, लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है।
Weight loss tips: शरीर के बढ़ते वजन को कम करने के लिए बहुत से लोग जिम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन दिन में कुछ रोजाना किए जाने वाले काम करके भी शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।