शादी को हेल्दी बनाए रखने के लिए सेक्स भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की शादी-शुदा जिंदगी में आपसी समझ, प्यार, विश्वास आदि कई बार ऑफिस में देर रात तक काम करके घर आते ही पुरुष इतने थक जाते हैं कि सेक्स का मूड ही नहीं होता ऐसे में यदि आप सेक्स के मूड में हो तो पार्टनर से खुलकर अपनी इच्छा को यूं जाहिर कर सकती हैं
शादी को हेल्दी बनाए रखने के लिए सेक्स बहुत जरूरी है। शादी-शुदा जिंदगी में आपसी समझ, प्यार, विश्वास आदि का महत्व जितना होता है, सेक्स का भी उतना ही महत्व है। कई बार ऑफिस से देर रात काम करके आने के बाद ही पुरुषों को इतनी थकान, मूड ऑफ, तनाव या फिर शारीरिक दर्द महसूस होता है कि वो बिस्तर पर जाते ही सो जाते हैं। उनका सेक्स करने का बिल्कुल भी मूड नहीं होता है। पर फीमेल पार्टनर के मूड का क्या, जो घर पर सारा दिन रह कर आपके आने का वेट करती हैं। रात में आपके साथ हसीन पल व्यतीत करने की ख्वाहिशों में जीती हैं। ऐसे में जब पत्नी थके-हारे पति को देखती है, तो अपने सेक्स के मूड को बताने में हिचकिचाती है। यदि आप भी ये समझ नहीं पा रही हैं कि अपनी सेक्स की इच्छा को पार्टनर को कैसे बताएं, तो अपनाएं ये टिप्स और बिंदास एंज्वॉय करें अपनी लाइफ के ये खास पल…
किसिंग से गले में भी हो सकता है गोनोरिया, शोध में हुआ खुलासा
Published: May 16, 2019 1:22 pm