• हिंदी

इस योगासन से ठीक होगी रीढ़ के हड्डी की तकलीफ, पाचन भी रहेगा ठीक

Published by TheHealthSite.com |Published : June 9, 2019 3:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने योगासनों की एनिमेटेड सीरीज का 5वां वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने पादहस्तासन के बारे में जानकारी दी है. पादहस्तासन के फायदे व सावधानियां भी बताया गया है.

पीएम मोदी का यह एनिमेटेड वीडियो 2.24 मिनट का है और इसमें पादहस्तासन करन की विधि के अलावा इसके फायदे भी बताए गए हैं। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह एनिमेटेड वीडियो 21 जून को International Yoga Day 2019 के उपलक्ष्य में जारी किए जा रहे हैं।

क्या है पादहस्तासन

इस आसन का नाम पद और हस्त दो शब्दों के मेल से बना है। इसमें पद का मतलब पैर और हस्त मतलब हाथ होता है। पादहस्तासन योग में खड़े होकर आगे की ओर झुका जाता है जिसमें अपने दोनों हाथों से पैर को छूना पड़ता है।

पादहस्तासन के फायदे

इस आसन को करने से हृदय संबंधी बीमारियां दूर होती हैं.

यह पेट की चर्बी को कम करने के साथ पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करता है.

लम्बाई बढ़ाने और जांघ की मांसपेशियों को एक अच्छा खिंचाव देता है.

पादहस्तासन योग सिर के रक्त संचार को बढ़ने में मदद करता है.

पादहस्तासन योगासन

किसे नहीं करना चाहिए पादहस्तासन 

जो लोग हार्ट रोग या पीठ या रीढ़ की परेशानी है तो नही करना चाहिए.

हार्निया और अल्सर के मरीजों को भी यह आसन नहीं करना चाहिए.

चक्कर आने की परेशानी है तो भी यह आसन नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाओं को भी यह आसन नहीं करना चाहिए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019ः नरेंद्र मोदी ने ताड़ासन योग का वीडियो शेयर किया, जानें तरीका और फायदे.

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Haldi Benefits

Men's Sex Health: हल्दी को इस तरह इस्तेमाल करने से बढ़ जाएगी Sex Power!

हल्दी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी कई तरीकों से फायदेमंद होती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर के कई रोगों से बचाव करते हैं। हल्दी का सेवन करने से बॉडी डिटॉक्स होती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेल्दी sexual health के लिए भी काफी फायदेमंद होती है?

Cancer 2

Childhood Cancer के इन Myths पर ना करें यकीन, Expert से जानें सच

Childhood Cancer का मतलब है कि कैंसर जिसकी शुरुआत बचपन में होती है और बच्चों में विकसित होता है। यह एक Serious Health Problem हो सकती है, लेकिन सही इलाज के साथ, बहुत सारे चाइल्डहुड कैंसर पेशेंट्स ठीक हो सकते हैं और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने का मौका मिलता है।

Healthy Lifestyle Tips

Fitness tips for Men: पुरुष दिखना चाहते हैं Handsome, तो फॉलो करें ये Tips

पुरूषों के लिए घर और बाहर की चीजों में बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल होता है. खासकर ऐसे पुरुष जो सिंगल हैं और अपने घर से दूर हैं, उनके लिए ज्यादा challenges होते है। ऐसे में वो अपनी सेहत पर सही तरह ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। और कभी-कभी पुरूषों की बुरी आदतें भी उनकी हेल्थी लाइफ को खराब करने का कारण होती हैं। अगर आप फिट और हेल्थी लाइफ जीना चाहते हैं तो इन टिप्‍स को अपनाएं.

Aloe Vera In Piles

बवासीर की समस्याओं को दूर कर सकता है एलोवेरा, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Aloe Vera For Piles: बवासीर की परेशानियों को कम करने में एलोवेरा काफी प्रभावी हो सकता है। आइए, जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?

Healthy Heart

Heart Blockage: दिल की नसें ब्लॉक होने पर दिखने लगते हैं 5 ये लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

Symptoms Of Heart Blockage: दिल की नसें ब्लॉक होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। जानें हार्ट ब्लॉकेज के ऐसे 5 लक्षण, जिन्हें आपको कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।