Sign In
  • हिंदी

इन घरेलू तरीकों से निपटें पार्टी हैंगओवर से

Published by Yogita Yadav |Published : June 24, 2019 3:30 PM IST

लेट नाइट पार्टी में तो खूब मजा आता है पर अगले दिन होने वाला हैंगओवर खासा परेशान करता है  अगर आप भी पार्टी हैंगओवर से परेशान हैं, तो यहां है कुछ घरेलू उपाय  इनसे जल्दीै ही मिलेगा हैंगओवर से छुटकारा।

हैंगओवर के लक्षण

सुबह सिरदर्द, जी मिचलाना, सुस्ती और बॉडी में दर्द का मतलब है हैंगओवर। जिससे अगले दिन आप कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाते।

इस तरह करें बचाव

हैंगओवर से बचने के लिए बाजार में कुछ दवाएं भी मिलती हैं। पर इनका ज्‍यादा इस्‍तेमाल सुरक्षित नहीं माना जाता है। इसलिए बेहतर है कि आप घरेलू उपायों का प्रयोग करें।

सिट्रिक फल 

सिट्रिक फल हैंगओवर को कम करने में काफी प्रभावशाली साबित होते हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व पेट में होने वाले विषैले तत्वों फाइट करते हैं। जिससे शरीर में एनर्जी आती है और सिरदर्द दूर होता है।

नारियल पानी 

शराब पीने से शरीर में ड्राईनेस होने लगती है।, ऐसे में नारियल पानी पीना बहुत ही फायदेमंद साबित होता है । इस नारियल पानी में शुगर और कार्बोहाइड्रेट काफी कम होते हैं। फैट फ्री होने के साथ ही इसमें मिनरल्स और इलेक्ट्रोलेट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है।

डेयरी प्रोडक्ट

हैंगओवर के असर को कम करने के लिए दूध और दही बेस्‍ट हैं। शराब पीने से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। जिसके कारण थकावट बनी रहती है। दूध पीने या दही खाने से एसिड की बढ़ती मात्रा पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Cinnamon Water

रात में सोने से पहले पानी में मिलाकर पिएं ये 5 मसाले, ब्लोटिंग से लेकर स्किन की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Night Time Drinks : रात में सोने से पहले पानी के साथ आप कई तरह के मसालों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ हेल्दी मसालों की लिस्ट-

Best Summer Food

Summer Diet: गर्मियों में क्या खाएं और क्या न खाएं?

गर्मियों का मौसम आपके पाचन तंत्र के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। इसलिए इस मौसम में आपको कुछ चीजों का सेवन करना चाहिए तो कुछ चीजों को अवॉइड करना चाहिए।

Tobacco Addiction

World No Tobacco Day: तंबाकू के सेवन से आपके फेफड़े, हृदय और प्रजनन क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

तंबाकू निषेध दिवस: तंबाकू आपकी सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक होता है। यह आपके हृदय, फेफड़ों और फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है। आइए जानते हैं तंबाकू कैसे आपकी सेहत को प्रभावित करता है।

Home Remedies For Periods Pain

पीरियड्स के दौरान अच्छी नींद आने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को रात में सोने के दौरान भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस समय आप कैसे चैन की नींद सो सकती हैं।

Fitness Tips

पूल में रोज स्विमिंग करने के 8 जबरदस्त फायदे

गर्मियों में स्विमिंग करना सिर्फ ठंडक ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद अच्छा रहता है। जानें रोज पूल में स्विमिंग करने से हेल्थ को मिलने वाले फायदे।