Sign In
  • हिंदी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान न हो डिहाइड्रेशन, इस तरह रखें अपना ख्याल

Published by TheHealthSite.com |Published : June 20, 2019 2:12 PM IST

इस वर्ष शुक्रवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 मनाया जा रहा है। जहां एक और पूरे विश्व के लोग योग को अपनाकर अपनी फिटनेस को ठीक कर रहे हैं वहीं भारत में भी इस खास दिवस पर कई सामुहिक आयोजन होने वाले हैं। अगर आप ऐसे ही किसी सामुहिक योगाभ्‍यास में शामिल हैं, तो आपको अपना ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है। स्‍वभाविक है गर्मी का यह लंबा दिन आपके लिए कुछ परेशानियां भी खड़ी कर सकता है।

हो सकती है डिहाइड्रेशन 

अगर आप किसी योगाभ्‍यास में शामिल हो रहे हैं तो अपना खास ख्‍याल रखें। गर्मी और धूप के दिनों में डिहाइड्रेशन की समस्‍या आम है। इससे बचने के लिए आपको पहले ही कुछ इंतजाम कर लेने चाहिए।

धूप बन सकती है समस्‍या 

ज्‍यादातर सामुहिक योगाभ्‍यास खुले मैदान में होते हैं। यहां चिलचिलाती धूप आपके लिए समस्‍या बन सकती है। डिहाइड्रेशन से बचने और इस गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए आपको कुछ टिप्‍स फॉलो करने होंगे।

डिहाइड्रेशन

शरीर से आवश्यक लवण और खनिजों के साथ तरल पदार्थ की महत्वपूर्ण राशि की हानि को डिहाइड्रेशन यानी निर्जलीकरण कहते है। गर्मियों के दौरान जिन लोगों को अत्‍यधिक पसीना आता हैं उन लोगों में डिहाइड्रेशन से पीड़ित होने का खतरा अधिक होता है।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Easy Weight Loss

तेजी से वजन घटाने के लिए इन Healthy Snacks को Diet में करें शामिल

कई लोग ऐसे भी हैं जो डाइट करना पसंद नहीं करते क्योंकि, उनको खाना पसंद होता है। ऐसे में आप कुछ हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Causes Of Heart Diseases

Healthy Heart के लिए अपनी Routine में शामिल करें ये Exercises

एक्सरसाइज करने से हाई ब्लड शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है।  चलिए आज हम आपको ऐसे 5 Exercise) बता रहे हैं जिनसे आप अपने हार्ट को मजबूत बना सकते हैं.

Latest Health News In Hindi

1-2 नहीं 5 तरह का होता है हार्ट फेल्योर! जानें कहीं आप तो नहीं हो रहे किसी हार्ट फेल्योर का शिकार

Types of Heart Failure : आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्ट फेल्योर एक या दो प्रकार का नहीं होता बल्कि पांच प्रकार का होता है, जिसका पता लगाने में अब AI आपकी मदद कर सकता है।

Back Pain

कमर दर्द को दूर करने में ये सर्जरी करती है जबरदस्त काम! जानें कमर को हेल्दी रखने के 13 डॉक्टर के सुझाए टिप्स

How to make Spine Healthy : बैक पैन को जड़ से खत्म करने मे मिनिमली इनवेसिव सर्जरी बहुत कारगर है, जिसकी जानकारी लोगों को नहीं है। आइए जानते है कैसे ये तकनीक आपकी परेशानी को दूर कर सकती है।

Pad Change Timing

1 दिन में कितनी बार पैड बदलना जरूरी! जाने पैड बदलने से जुड़ी 5 बातें और बैक्टीरिया पैदा होने से रोकें

महिलाओं को अभी भी ये जानकारी नही है कि उन्हें पूरे दिन में पैड कितनी बार बदलना चाहिए, जिसकी जानकारी होना जरूरी है क्योंकि इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।