• हिंदी

वजन कम करने के साथ और भी हैं सौंफ खाने के लाभ

Published by Yogita Yadav |Published : July 8, 2019 5:13 PM IST

जड़ी-बूटियों में अपना प्रमुख स्थान रखने वाली सौंफ के पौधे के सभी भाग उपयोगी हैं ।  सौंफ का वैज्ञानिक नाम फोएनिकुलम वल्गार मिलर (Foeniculum Vulgare Miller) है सौंफ का पौधा लगभग 4-5 फीट तक लंबा हो सकता है सौंफ का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले के रूप में भी किया जाता है।

सौंफ के पोषक तत्‍व 

भोजन के बाद अकसर सौंफ का सेवन किया जाता है। इसमें कॉपर, पोटेशियम, कैल्शियम, जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, आयरन, सेलेनियम और मैग्‍नीशियम जैसे खनिजों की अच्‍छी मात्रा होती है। जो कि मुंह को साफ रखने से कहीं अधिक आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छे होते हैं। इनके अलावा भी सौंफ में फाइबर, फॉस्‍फोरस, फोलेट, पेंटोथेनिक एसिड (pantothenic acid), आयरन और नियासिन आदि भी मौजूद रहते हैं।

वजन होगा कम 

यदि आप मोटापे (Obesity) के शिकार हैं, और अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सौंफ का नियमित सेवन शुरु कर दें। क्‍योंकि सौंफ में वसा को कम करने वाले औषधीय गुण होते हैं जो आपके शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त वसा को कम करने में सहायक होते हैं।

पाचन के लिए 

यदि आपको पाचन से संबंधित समस्‍याएं जैसे दस्‍त, पेट फूलना आदि हैं तो आपको सौंफ का उपयोग करना चाहिए। सौंफ में मौजूद फाइबर और अन्‍य पोषक तत्‍व आपके पाचन तंत्र को मजबूत कर पाचन प्रकिया को आसान बनाते हैं।

अच्‍छी आती है नींद

यदि आप नींद की समस्‍या (Insomnia) से परेशान हैं, तो सौंफ आपके लिए किसी आयुर्वेदिक दवा से कम नहीं है। नियमित रूप से सौंफ की चाय का सेवन करने से यह आपकी नींद की गुणवत्‍ता (Quality of sleep) को सुधारने में मदद करती है।

ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करे सौंफ का पानी

अध्‍ययनों से पता चलता है कि सौंफ के बीजों में नाइट्राइट (Nitrite) सामग्री होती है जो रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा सौंफ के बीजों में पोटेशियम भी अच्‍छी मात्रा में होते हैं जो रक्‍तचाप (blood pressure) को नियंत्रित करने में मदद करता है।

रक्‍त शुद्ध करें 

इन बीजों में फाइबर और आवश्‍यक तेलों की अच्‍छी मात्रा होती है। जो हमारे शरीर से विषाक्‍तता को दूर करने में सहायक होती है। ऐसा माना जाता इन गुणों के कारण सौंफ हमारे रक्‍त में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को दूर कर सकता है और हमारे रक्‍त को शुद्ध कर सकता है।

ऐसे करें सौंफ का इस्‍तेमाल 

स्‍वाद में थोड़ी मीठी और अच्‍छी सुगंध सौंफ में होती है। सौंफ मसाले का एक रूप है जिसे भोजन पकाने के दौरान भोजन को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन आप आप इसकी चाय बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं। यह भारतीय समाज की परंपरा है कि भोजन के बाद सौंफ की थोड़ी सी मात्रा का सेवन जरूर किया जाता है। लेकिन यदि आपको अजवाइन या गाजर आदि की एलर्जी है तो आपको सौंफ का सेवन करने से बचना चाहिए।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Vitamin E Capsule For Face How To Use

चेहरे पर दूध जैसी चमक लाते हैं विटामिन E कैप्सूल, इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

वैसे तो विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कई चीजो में किया जाता है, पर आज हम को बताने वाले कि अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को इन चीजो के साथ लगते है, तो आपका चेहरा एकदम दूध जैसा हो जाएगा।

Vitamin E Capsule For Face How To Use

चेहरे पर दूध जैसी चमक लाते हैं विटामिन E कैप्सूल, इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

वैसे तो विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कई चीजो में किया जाता है, पर आज हम को बताने वाले कि अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को इन चीजो के साथ लगते है, तो आपका चेहरा एकदम दूध जैसा हो जाएगा।

Kidney And Liver Health

सिगरेट व शराब के कारण डैमेज लिवर किडनी को बचा सकती है घर में रखी ये खास हर्ब, पत्ते चबाने से ही मिलेगा फायदा

Kidney and liver health: स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ खराब आदतें हमारी किडनी और लिवर जैसे अंगों को भी नुकसान पहुंचाने लगती है। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इसके लिवर और किडनी को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।

Cancer 2

कैंसर का पता लगाने के लिए कराएं ये 10 जरूरी टेस्ट, समय पर इलाज शुरू होने से बचा सकते हैं अपनी जान

Cancer diagnosis test : अगर आपके परिवार में या फिर आपको किसी कारण से कैंसर होने का जोखिम है, तो इस स्थिति में समय-समय पर कुछ जरूरी टेस्ट कराते रहे, ताकि आप अपना इलाज समय पर करा सकें। आइए जानते हैं कैंसर का पता लगाने के लिए कौन-कौन से टेस्ट करा सकते हैं?

Mental Health

मन और दिमाग को शांत रखने के लिए करें ये 5 योगासन, तनाव भी होगा दूर

Yoga For Mind Relaxation: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता से दूर रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। अपने दिमाग को शांत रखने के लिए आप इन 5 योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं।

Essential Medicine

Empty Stomach Medicine Side Effect: खाली पेट दवाई खाने से शरीर को होते हैं ये नुकसान!

जबकि एक्सपर्ट किन्हीं कारणों से ऐसी सलाह देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो खाली पेट दवाई लेते हैं जिससे शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं आइए जानते हैं कैसे