
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Baby Diet Tips: आज हम बच्चों की डाइट की बात करे रहे हैं. बच्चों की डाइट में उन चीजों को जोड़ना चाहिए, जिससे ना सिर्फ उनकी सेहत बढ़िया रहे बल्कि उनका पेट और digestive system भी बढ़िया रहे. ऐसे में बता दें कि बच्चों की डाइट में फाइबर रिच फूड्स को एड करें।
फलों का सेवन- बता दें कि फलों के सेवन से भी बच्चों को भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है. ऐसे में आप बच्चों की डाइट में तरबूज, खरबूज, सेब, केला, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी आदि को जोड़ सकते हैं
दाल और फलियां- दाल और फलियां दोनों ही प्रोटीन और फाइबर दोनों से भरपूर होती हैं. इनके अंदर आयरन और पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में आप बच्चों की डाइट में राजमा, मटर, मसूर की दाल, काबुली चना, अरहर की दाल को जोड़ें.
भोजन के तुरंत बाद पैदल चलने की आदत कैसे आपके डाइजेशन को प्रभावित करती है? साथ ही, ऐसी कई अन्य आदतें भी शेयर की हैं जो हमारे पाचन को नुकसान पहुंचाती है। जानने के लिए आगे पढ़ें...
डॉ. दीक्षा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में थायराइड रोगियों के लिए एक हर्बल चाय की रेसिपी और इसके फायदे बताए हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
raw vs roasted nuts: which is healthier : यदि आप इस बात को लेकर हमेशा संसय में बने रहते है कि मेवा यानी ड्राई फ्रूट्स को कच्चा या पकाकर खाना ज्यादा हेल्दी होता है। तो ये लेख आपके इस संसय को हमेशा के लिए दूर कर देगा।
हमेशा पीरियड्स मिस होना प्रेगनेंसी का कारण नहीं होता है, बल्कि इसके लिए कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
5 Foods for healthy bones : शरीर के स्वास्थ्य के लिए हड्डियों का हेल्दी रहना बेहद जरूरी है। यदि आप हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर आप अपनी बोन हेल्थ को दुरुस्त कर सकते हैं।
5 super foods according to Ayurveda : आयुर्वेद में ऐसे 5 सुपरफूड्स के बारे में बताया गया है कि जिनका डेली सेवन करने से न केवल आपकी सेहत दुरुस्त होगी बल्कि बीमारियां भी आपसे कोसों दूर रहेंगी।