गर्मी में खानपान और व्यायाम के बीच सही संतुलन जरूरी है अगर आप नियमित डाइट व एक्सरसाइज पर ध्यान नहीं देते हैं तो कमजोर होते जाते हैं. कमजोरी का मतलब शरीर से कमजोर होना नहीं है बल्कि स्टैमिना कमजोर होना है. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम के खास एक्सरसाइज व डाइट टिप्स…..
सुबह करें एक्सरसाइज़
गर्मियों में वर्कआउट करने के लिए सुबह का वक्त बेहतर होता है। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच इंटेंस फिजि़कल एक्टिविटीज नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस समय गर्मी बहुत ज़्यादा हो जाती है।
स्मार्ट एक्सरसाइज़ करें
हेवी एक्सरसाइज़ की जगह हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग या योग का सहारा लें। बाहर ज़्यादा तापमान होने पर एक्सरसाइज़ की इंटेंसिटी कम रखें। कोशिश करें कि ज़्यादातर एक्सरसाइज़ घर या जिम के भीतर ही करें।

तरल पदार्थ लें
शरीर का साल्ट वाटर बैलेंस बनाए रखने के लिए वर्कआउट से पहले और बाद में पानी पीना ज़रूरी है। इस सीज़न में अल्कोहल और किसी भी कैफीनयुक्त पेय पदार्थों का सेवन कम करें या बिल्कुल न करें।
पहले प्रोटीन न लें
वर्कआउट से पहले प्रोटीन सप्लीमेंट्स न लें। पसीना बहाने के बाद शरीर में कमज़ोरी का एहसास होता है इसलिए एक्सरसाइज़ करने के बाद थकान महसूस हो तो प्रोटीन शेक पिएं।
एनर्जी ड्रिंक न पिएं
एक्सरसाइज़ के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीकर आप अपनी मेहनत को बेकार कर देते हैं। असल में, शरीर में तुरंत ऊर्जा देने वाले इन पदार्थों में अधिक मात्रा में ग्लूकोज़ होता है।
लो-कार्ब डाइट से जल्दी हो सकते हैं बूढ़े और घट सकती है उम्र, जानें फैक्ट्स
Published: May 18, 2019 6:06 pm | Updated:May 18, 2019 6:14 pm