• हिंदी

Sandeepa Dhar Fitness Tips: डांस करने से भी बन सकते हैं फिट एंड स्लिम, कैसे? जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर से, देखें ये वीडियो

Published by Sadhna Tiwari |Updated : June 18, 2021 6:40 PM IST

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री संदीपा धर (Sandeepa Dhar) की खूबसूरती और फिटनेस लेवल बेमिसाल है। संदीपा की फिटनेस का एक बड़ा सीक्रेट (Sandeepa Dhar Fitness Secrets) है उनके डांसिंग सेशन्स। संदीपा को डांस करना पसंद है और वे रोज़ डांस की प्रैक्टिस करती हैं। ज़ी नेटवर्क से बात करते हुए संदीपा ने बताया कि वह डांस कर खुद को हेल्दी और एक्टिव रखती हैं।  इस बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि डांस एक बेहतरीन एक्सरसाइज है और इसकी प्रैक्टिस मज़ेदार भी हो सकती है।डांस करते समय लोगों को जहां वेट लॉस और फैट लॉस करने जैसे फायदे होते हैं वहीं,लोग इसे एन्जॉय भी कर सकते हैं। इसीलिए, संदीपा उन लोगों को डांस करने की सलाह देती हैं जो बहुत व्यस्त रहते हैं या जिन्हें एक्सरसाइज़ करना पसंद नहीं आता। (Sandeepa Dhar Fitness Secrets)

क्यों है डांस करना एक फायदेमंद एक्सरसाइज़

किसी भी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी आपके मसल्स की स्ट्रेचिंग (Streching) और तनाव कम करने का अच्छा तरीका होती है। डांसिंग करने से भी शरीर को ये सभी फायदे मिलते हैं। इसके अलावा डांस करने से  यह भी फायदे  (Health Benefits of Dancing ) होते हैं-

  • पीठ, कमर, पैर और हाथों के मसल्स मज़बूत बनते हैं।
  • पूरे बॉडी की स्ट्रेचिंग होती है।
  • फोकस और एकाग्रता बढ़ती है।
  • मेटाबॉलिक रेट बढ़ती है जिससे वेट लॉस में भी मदद होती है।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Foods For Heart Health

हार्ट को हेल्दी बनाए रखने के लिए पिएं इन 5 फलों का जूस, दिल की बीमारियां रहेंगी दूर

क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों के जूस हमारे दिल के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये हमारे दिल को हेल्दी रखने का काम करते हैं।

Carbohydrate

कार्बोहाइड्रेट्स शरीर को पहुंचाते हैं ये 5 लाभ, बेहतर पाचन के साथ मूड भी रहेगा ठीक

5 Benefits of Carbohydrates : एक निश्चित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी और अच्छा माना जाता है। वहीं इसकी अधिक मात्रा आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। जानिए कार्बोहाइड्रेट्स के सेहत को होने वाले 5 लाभ..

Avoid Pain In Periods

महिलाओं को पीरियड्स में रैशेज होने पर होती है बहुत ज्यादा परेशानी, इन नुस्खों से तुरंत पाएं आराम

महिलाओं को हर महीने पीरिड्स के कारण न जाने कितना दर्द और परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन सब के अलावा एक ओर परेशानी है वो रैशेज की है जिसकी वजह से जलन और सूजन भी आ जाती है, तो आज हम आपको इन रैशेज से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने वाले है। जिसके इस्तेमाल से आपको इन रैशेज से बहुत जल्द आराम मिलेगा।

Health News

डिनर के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना मोटापा कंट्रोल करना होगा मुश्किल

डिनर हमारे के लिए बहुत जरुरी है पर लोग कुछ गलतियां खाने के तुंरत बाद करते हैं अनजाने में जो उन्हें नहीं करनी चाहिए जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है, तो आज हम आपको बताएगे वो कौन- सी गलतियां है जो हमें खाने के बाद नहीं करनी चाहिए।