
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री संदीपा धर (Sandeepa Dhar) की खूबसूरती और फिटनेस लेवल बेमिसाल है। संदीपा की फिटनेस का एक बड़ा सीक्रेट (Sandeepa Dhar Fitness Secrets) है उनके डांसिंग सेशन्स। संदीपा को डांस करना पसंद है और वे रोज़ डांस की प्रैक्टिस करती हैं। ज़ी नेटवर्क से बात करते हुए संदीपा ने बताया कि वह डांस कर खुद को हेल्दी और एक्टिव रखती हैं। इस बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि डांस एक बेहतरीन एक्सरसाइज है और इसकी प्रैक्टिस मज़ेदार भी हो सकती है।डांस करते समय लोगों को जहां वेट लॉस और फैट लॉस करने जैसे फायदे होते हैं वहीं,लोग इसे एन्जॉय भी कर सकते हैं। इसीलिए, संदीपा उन लोगों को डांस करने की सलाह देती हैं जो बहुत व्यस्त रहते हैं या जिन्हें एक्सरसाइज़ करना पसंद नहीं आता। (Sandeepa Dhar Fitness Secrets)
किसी भी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी आपके मसल्स की स्ट्रेचिंग (Streching) और तनाव कम करने का अच्छा तरीका होती है। डांसिंग करने से भी शरीर को ये सभी फायदे मिलते हैं। इसके अलावा डांस करने से यह भी फायदे (Health Benefits of Dancing ) होते हैं-
क्या आप जानते हैं कि कुछ फलों के जूस हमारे दिल के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये हमारे दिल को हेल्दी रखने का काम करते हैं।
Fatigue In Women: पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थकान और कमजोरी ज्यादा महसूस होती है। आइए, जानते हैं महिलाओं में थकान के क्या कारण हैं?
5 Benefits of Carbohydrates : एक निश्चित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी और अच्छा माना जाता है। वहीं इसकी अधिक मात्रा आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। जानिए कार्बोहाइड्रेट्स के सेहत को होने वाले 5 लाभ..
Apple Juice Benefits: रोजाना एक गिलास सेब का जूस पीने से शरीर की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। आइए, जानते हैं इसके 5 बड़े फायदे-
महिलाओं को हर महीने पीरिड्स के कारण न जाने कितना दर्द और परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन सब के अलावा एक ओर परेशानी है वो रैशेज की है जिसकी वजह से जलन और सूजन भी आ जाती है, तो आज हम आपको इन रैशेज से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने वाले है। जिसके इस्तेमाल से आपको इन रैशेज से बहुत जल्द आराम मिलेगा।
डिनर हमारे के लिए बहुत जरुरी है पर लोग कुछ गलतियां खाने के तुंरत बाद करते हैं अनजाने में जो उन्हें नहीं करनी चाहिए जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है, तो आज हम आपको बताएगे वो कौन- सी गलतियां है जो हमें खाने के बाद नहीं करनी चाहिए।