• हिंदी

ऐश्वर्या राय कैसे दिखती है इतनी यंग, जाने इसका राज़, Watch Video

Published by Nikhil Khattar |Published : November 1, 2022 5:44 PM IST

Aishwarya Rai's Beauty and Fitness Tips: ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का हर कोई कायल है। उन्होंने ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मे भी की है जिसमे उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए भी लोगों का दिल जीता हैं। ऐश्वर्या अपनी प्रेग्नेंसी के बाद भी अपनी फिटनेस पर बहुत धयान देती हैं। इसलिए वह 49 की होते हुए भी इतनी फिट और खूबसूरत हैं।

जानते हैं ऐश्वर्या की खूबसूरती का राज़-

इसके लिए वह कुछ भी जंक फूड नहीं खाती, क्यूंकि इससे पाचनतंत्र खराब होता हैं, जिससे सीधा असर आपके चेहरे पर पड़ता हैं

ताज़े फल और सब्जियों का सेवन करती हैं

पैकेज फूड का सेवन नहीं करती

शराब और स्मोकिंग नहीं करती

खूब पानी पीती हैं

बेसन, दूध और हल्दी से बना हुआ पेस्ट अपने चेहरे पर लगाती हैं

अपने चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के लिए वह दही का इस्तेमाल करती हैं

खीरे का फेस मास्क लगाती हैं

अपना चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाती हैं

फिटनेस का राज़ -

वास्तव में बैलेंस डाइट लेती है ऐश्वर्या

सुबह उठ कर गुनगुना पानी के साथ नीम्बू और शहद लेती हैं

रोज सुबह योग करती हैं

नाश्ते में ब्राउन ब्रेड और दलिया खाती हैं

लंच के समय वह सिंपल घर का खाना पसंद करती हैं जिसमे दाल, सब्जियां, रोटी और सलाद होती हैं

रात के समय वह ब्राउन राइस, ग्रिल्ड फिश का सेवन करती है, या फिर वह उबली हुई सब्जियां खाती हैं

फ्राइड, जंक और फ़ास्ट फ़ूड से रहती है दूर

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Vitamin E Capsule For Face How To Use

चेहरे पर दूध जैसी चमक लाते हैं विटामिन E कैप्सूल, इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

वैसे तो विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कई चीजो में किया जाता है, पर आज हम को बताने वाले कि अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को इन चीजो के साथ लगते है, तो आपका चेहरा एकदम दूध जैसा हो जाएगा।

Vitamin E Capsule For Face How To Use

चेहरे पर दूध जैसी चमक लाते हैं विटामिन E कैप्सूल, इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

वैसे तो विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कई चीजो में किया जाता है, पर आज हम को बताने वाले कि अगर आप विटामिन ई कैप्सूल को इन चीजो के साथ लगते है, तो आपका चेहरा एकदम दूध जैसा हो जाएगा।

Kidney And Liver Health

सिगरेट व शराब के कारण डैमेज लिवर किडनी को बचा सकती है घर में रखी ये खास हर्ब, पत्ते चबाने से ही मिलेगा फायदा

Kidney and liver health: स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ खराब आदतें हमारी किडनी और लिवर जैसे अंगों को भी नुकसान पहुंचाने लगती है। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इसके लिवर और किडनी को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।

Cancer 2

कैंसर का पता लगाने के लिए कराएं ये 10 जरूरी टेस्ट, समय पर इलाज शुरू होने से बचा सकते हैं अपनी जान

Cancer diagnosis test : अगर आपके परिवार में या फिर आपको किसी कारण से कैंसर होने का जोखिम है, तो इस स्थिति में समय-समय पर कुछ जरूरी टेस्ट कराते रहे, ताकि आप अपना इलाज समय पर करा सकें। आइए जानते हैं कैंसर का पता लगाने के लिए कौन-कौन से टेस्ट करा सकते हैं?

Mental Health

मन और दिमाग को शांत रखने के लिए करें ये 5 योगासन, तनाव भी होगा दूर

Yoga For Mind Relaxation: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता से दूर रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। अपने दिमाग को शांत रखने के लिए आप इन 5 योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं।

Essential Medicine

Empty Stomach Medicine Side Effect: खाली पेट दवाई खाने से शरीर को होते हैं ये नुकसान!

जबकि एक्सपर्ट किन्हीं कारणों से ऐसी सलाह देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो खाली पेट दवाई लेते हैं जिससे शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं आइए जानते हैं कैसे