• हिंदी

Cristiano Ronaldo: कैसे रहते है फिट और तंदरुस्त, जानें इनका डाइट प्लान, Watch Video

इतनी उम्र होने के बावजूद भी रोनाल्डो रहते है फिट, देखें इस वीडियो में।

Published by Nikhil Khattar |Published : November 21, 2022 7:55 PM IST

Cristiano Ronaldo: ये किसी पहचान के मोहताज नहीं। फुटबॉल जगत का मशहूर चेहरा, ये अपने आप में ही एक ब्रैंड हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फँस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं। जानते हैं कि कैसे 37 के होते हुए भी वह इतने फिर कैसे फिट रहते हैं, रोनाल्डो अपनी डाइट में चॉकलेट, फ़्रूट जूस, अंडे, मछली, ब्रेड और शेक्स होते हैं। रोनाल्डो को Bacalhau A Bras बहुत पसंद हैं। Portuguese के होते हुए उन्हें वही का ख़ाना ज़्यादा पसंद हैं।

ब्रेकफास्ट -

रोनाल्डो ब्रेकफास्ट में अंडा, जूस, कॉफी, पैस्ट्रिज, अवोकाडो, फल और कॉर्नफ्लेक्स ख़ाना पसंद करते हैं।

लंच -

लंच में रोनाल्डो मछली, चिकन, हरि सब्जियां, पास्ता, उबले अंडे के साथ टूना फिश, टमाटर और मिल्कशेक का सेवन करते हैं।

डिनर -

रात के खाने में रोनाल्डो Portuguese ख़ाना पसंद करते हैं। उन्मे से रोनाल्डो टरकी ब्रेस्ट या चिकन, तरबूज, स्टीक, वाइन और मीठे में केक या चॉकलेट ख़ाना पसंद करते हैं।

वर्कआउट प्लान -

एक खिलाड़ी होने के नाते रोनाल्डो काफी फिट रहते हैं। वह अपना सख़्त फिटनेस प्लान फॉलो करते हैं। वे पहले अपना वार्मअप करते हैं, फिर फुटबॉल की प्रैक्टिस करते हैं, फिर कुछ कार्डिओ कसरत करते हैं, वेट ट्रेनिंग करते हैं। रोबाल्डो फिजिकल स्ट्रेंथ के साथ-साथ मेंटली फिट भी रहते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए वह आठ घंटे की नींद ज़रूर लेते हैं।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Health Benefits Of Amaranth

सेहत के लिए वरदान है सर्दियों में मिलने वाला ये साग, डायबिटीज से लेकर वेट लॉस तक में है फायदेमंद

Laal Saag Benefits: सर्दियों में लाल साग का सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं. आइए, जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

Heart Attack Causing Foods

सर्दियों में हार्ट पेशेंट के लिए इन फूड्स को सेफ नहीं मानते डॉक्टर, एक बार में ही बढ़ा देगा हार्ट अटैक का खतरा

Foods that increase heart attack risk: सर्दियों में इन फूड्स को डॉक्टर हार्ट के मरीजों के लिए जहर मानते हैं, जिनका सेवन करना उनमें हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है।

Foods To Prevent Pneumonia

ठंड के मौसम में बढ़ जाता है निमोनिया का रिस्क, इन 3 वजहों से बच्चे ही नहीं बड़े भी हो जाते हैं बीमार, जानें बचाव के उपाय

तापमान गिरने के साथ ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में निमोनिया होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

Acidity

Acidity Home Remedies: बस एक कप पियो - कब्ज, गैस, एसिडिटी की समस्या दूर करो

कब्ज और एसिडिटी से राहत पाने के लिए चाय पी जा सकती है। जी हां, ये चाय कब्ज और एसिडिटी से राहत के साथ पेट को साफ करने में मदद करेगी। कब्ज और एसिडिटी से राहत के लिए कौन सी चाय पीनी चाहिए

Benefits Of Cashew

Cashew Benefits: 90% लोग नहीं जानते काजू खाने का सही तरीक़ा, फायदे सुन कर हैरान रह जायेंगे

काजू कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखता है। इसमें प्रोटीन अधिक होता है और यह जल्दी पच जाता है। काजू आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है इसलिए खून की कमी को दूर करने के लिए आप इसे खा सकते हैं।