• हिंदी

Healthy Tips: इन चीज़ों को फ्रिज में न रखें, हो सकती है सेहत के लिए खराब, Watch Video

खरबूजा और तरबूज: बिना कटे हुए खरबूजे और तरबूज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकी रूम टेम्प्रेचर में रखे हुए खरबूजे में ज़्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स होता हैं और इसमें में 40 फ़ीसदी अधिक लाइकोपेन, 139 फ़ीसदी ज़्यादा बीटा कैरोटिन पाया जाता है। इसलिए इन्हें फ्रिज में न रखें, इन्हे सामान्य तापमान में ही रखें, सिर्फ कटाने के बाद ही ढंककर इन्हे फ्रिज में रखें। ब्रेड: इसे फ्रिज में रखने से यह सूख जाती है इसलिए इसे फ्रिज में न रखें, और चार दिन के अंदर इसे इस्तेमाल कर लें, अगर आप फ्रिज में ब्रेड रखते है तो उसे एक-दो दिन के अंदर ही प्रयोग में लाएं।

Published by Nikhil Khattar |Published : August 26, 2022 11:05 PM IST

Healthy Tips: फ्रिज हमारी रसोई का महत्वपूर्ण हिस्सा है, हम इसके बिना रह नहीं सकते, हम इसे अपने खाने वाले सामान को लम्बे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जो खाना आप फ्रेश रखने के लिए फ्रिज में रख रहे हैं वो आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकी हर पदार्थ फ्रिज के लिए नहीं होता, ऐसा करने से उन खाद्य पदार्थ का स्वाद खराब हो जाता है। वहीं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फ्रिज में कौन-सा खाना नहीं रखना चाहिए तो यह वीडियो आपके लिए है। इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही कुछ खाने के सामान के बारे में बताएंगे जो फ्रिज में रखने से आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक हो सकता है।

Things Not To Kept In Fridge:

खरबूजा और तरबूज:

बिना कटे हुए खरबूजे और तरबूज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकी रूम टेम्प्रेचर में रखे हुए खरबूजे में ज़्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स होता हैं और इसमें में 40 फ़ीसदी अधिक लाइकोपेन, 139 फ़ीसदी ज़्यादा बीटा कैरोटिन पाया जाता है। इसलिए इन्हें फ्रिज में न रखें, इन्हे सामान्य तापमान में ही रखें, सिर्फ कटाने के बाद ही ढंककर इन्हे फ्रिज में रखें।

ब्रेड:

इसे फ्रिज में रखने से यह सूख जाती है इसलिए इसे फ्रिज में न रखें, और चार दिन के अंदर इसे इस्तेमाल कर लें, अगर आप फ्रिज में ब्रेड रखते है तो उसे एक-दो दिन के अंदर ही प्रयोग में लाएं।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Benefits Of Bottle Gourd Peel

केवल लौकी ही नहीं इसके छिलके भी हैं बेहद फायदेमंद, फेंकने से पहले 100 बार सोचें

Health benefits of Bottle gourd: लौकी के फायदों के बारे में आपने अक्सर बहुत से लोगों को कहते सुना होगा, वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसके फायदों के बारे में अक्सर बताते नजर आते हैं। आज हम आपको लौकी के साथ-साथ इसके छिलकों के फायदों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

Best Yoga Poses

सर्दियों में कंधों में जकड़न से हैं परेशान? इन 4 योगासनों के अभ्यास से मिलेगी तुंरत राहत

Yoga For Shoulder Stiffness: सर्दियों में कंधों की जकड़न को योग से ठीक किया जा सकता है। जानें ऐसे 4 आसन, जो कंधों की जकड़न से छुटकारा दिलाएंगे।

Food Combination

मछली के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, सेहत को होगा भारी नुकसान

Foods To Avoid With Fish: मछली के साथ कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं मछली के साथ क्या-क्या नहीं खाना चाहिए।

Black Coffee Facts

ब्लैक कॉफी के साइड इफेक्ट्स जानकर भूलकर भी नहीं करेंगे इसका सेवन

सेहत के लिए ब्लैक कॉफी के फायदे आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी सेहत के लिए फायदेमंद ब्लैक कॉफी का अधिक सेवन करने से आपकी सेहत को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

Food For Healthy Gut

जल्दी-जल्दी हो जाते हैं बीमार तो इम्यूनिटी ही नहीं गट हेल्थ भी हो सकती है कमजोर, स्ट्रॉन्ग गट के लिए खाएं ये 5 फूड्स

गट हेल्थ अच्छी हो तो इससे आपकी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ भी बेहतर होती है।