
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Ganesh Chaturthi Special: त्योहार की बात हो और मिठाई की बात न ही तो ऐसा हो ही नहीं सकता, गणेश चतुतर्थी पर मोदक, पेड़े और लड्डू ये सब मिठाईया तो ज़रूर बनती है, और इतनी सारी मिठायों में ढेर सारा मीठा और अनगिनत कैलरी, हर कोई गणेश चतुर्थी को मानना चाहता है और अपनी सेहत भी सही रखना चाहता है, ऐसे में हम आपको ये बताएंगे की आप किन किन चीज़ों से घर पर ही मिठाई बना सकते है और अपने वज़न का धयान भी रख सकते है
शुगर फ्री मोदक-
गणेश चतुर्थी में हर कोई मोदक खाना चाहता है, इस हेल्दी डिश में आप चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कर सकते है, आप चाहें तो इसमें तिल और ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं
रागी और नारियल के लड्डू-
यह लड्डू बाकि नारियल या बेसन के लड्डू के हटके है, स्वाद के लिए आप इसमें तिल, नारियल और मूंगफली डाल सकते है
मखाना खीर-
मखाना एक सुपर फ़ूड है जो नुट्रिशन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, आप चाहें तो खीर में चावल की जगह मखाना डाल सकते है और चीनी की जगह गुड़, ऐसे आप एक हेल्दी खीर बना सकते है
ओट्स और सेब की फिरनी -
फिरनी को नया अंदाज़ और हेल्दी बनाने के लिए, आप फिरनी को ओट्स और सेब को पीसकर बना सकते है और मीठे में गुड़ भी डाल सकते है
लौ फैट गाजर का हलवा -
लौ फैट जागर का हलवे में आप चीनी जगह गुड़ डाल सकते है और स्वाद के लिए ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते है
Symptoms Of Asthma During Winter : अस्थमा से पीड़ित मरीजों के शरीर में कई तरह के सामान्य लक्षण दिख सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में-
Lung damage in winter: सर्दियों का मौसम भी कई अलग-अलग तरीकों से हमारे फेफड़ों को खराब कर देता है और उनमें कुछ गलतियां हमारी भी होती है। जानें ठंड किस प्रकार हमारs फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है।
Yoga For Winter: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए कुछ योगासनों का अभ्यास बहुत फायदेमंद होता है। जानें इन योगासनों के बारे में।
अगर आप भी बढ़ते वजन को बिना ज्यादा मेहनत किए कम करना चाहते हैं तो आप रोज एक खास आयुर्वेदिक हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं।
बॉडी को एक्टिव रखने के लिए कोर स्ट्रेंथ होना जरूरी है, बॉडी वेट एक्सरसाइज की मदद से वे अपनी कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं और बॉडी की स्टेबिलिटी को बनाए रखने में मदद करती है। रविंद्र जडेजा यह वर्कआउट जरूर करते हैं।
Home Remedies For Snoring: अगर आपके पार्टनर के तेज खर्राटों से आपकी नींद खराब होती है, तो आप ये घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। इनसे खर्राटों को रोकने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।