Sign In
  • हिंदी

क्रीमी कॉर्न और पालक : हेल्दी प्रेगनेंसी रेसिपी

Published by Mousumi Dutta |Updated : January 4, 2017 6:42 PM IST

प्रेगनेंसी हर औरत के लिए सबसे सुंदर जिंदगी का पल होता है जब आप अपने भीतर एक नई जान पर पनपते हुए महसूस करते हैं और जी-जान से उसको स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं। उसको स्वस्थ रखने के लिए ज़रूरी है कि आप हेल्दी, पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना खायें। इस हालत में हमेशा कुछ अलग, नया और टेस्टी खाने की इच्छा होती है। तो फिर देर किस बात की, आपके साथ एक ऐसी रेसिपी शेयर कर रहे हैं जो प्रेगनेंसी के दौरान भी या बाद में खा सकते हैं। क्रीमी कॉर्न और पालक रेसिपी को बनाने में भी ज्यादा समय भी नहीं लगता और इसके लिए ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती। इसमें पालक डाली जाती है जो एन्टीऑक्सिडेंट का स्रोत होता है और प्रेगनेंसी के 13-27 हफ़्ते के दौरान लेना बहुत ज़रूरी होता है। क्योंकि एन्टीऑक्सिडेंट, कैल्सियम, आयरन और विटामिन डी3 होता है जो दिल, दिमाग और आँख को हेल्दी रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। पालक की सबसे अच्छी बात ये है कि जल्दी हजम भी हो जाता है। इसमें लहसुन डालते हैं जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखता है और कॉर्न में तो कैल्सियम की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। चलिये इसको बनाने की विधि के बारे में जानते हैं-

सामग्री

2 छोटा चम्मच मक्खन

1 छोटा चम्मच गेंहूं का आटा

½ कप दूध

2 छोटा चम्मच लहसुन

पालक साग बारीक कटा हुआ

½ बाउल अमेरिकन कॉर्न

स्वादानुसार नमक

स्वादानुसार काली मिर्च का पाउडर

विधि

• क्रीमी कॉर्न और पालक बनाने के लिए एक पैन में पहले मक्खन को गर्म करें और उसमें पालक डालकर एक मिनट तक पकाने के बाद कॉर्न डालकर अच्छी तरह से मिलाकर 2-3 मिनट तक फिर से पकायें।

• अब वाइट सॉस बनाने के लिए दूसरे पैन में एक चम्मच मक्खन डालकर पिघलने के बाद उसमें गेहूं का आटा मिक्स करें। वह ब्राउन होने के बाद दूध डालें और सॉस जैसा गाढ़ापन होने तक पकायें।

• अब पालक के मिश्रण को उसमें डालकर अच्छी तरह से मिला लें और फिर उसमें नमक और काली मिर्च डालें और एक मिनट तक पकायें।

• लीजिए आपका क्रीमी कॉर्न और पालक तैयार हैं। आप इसको ब्रेड या परांठा के साथ भी खा सकते हैं।

प्रस्तुत इमेज मूल वर्णन पर आधारित कल्पित प्रतिरूप है।

विडियो स्रोत: Zee Khana Khazana Official Channel /YouTube.Com

चित्र स्रोत: Shutterstock


ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Cinnamon Water

रात में सोने से पहले पानी में मिलाकर पिएं ये 5 मसाले, ब्लोटिंग से लेकर स्किन की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Night Time Drinks : रात में सोने से पहले पानी के साथ आप कई तरह के मसालों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ हेल्दी मसालों की लिस्ट-

Best Summer Food

Summer Diet: गर्मियों में क्या खाएं और क्या न खाएं?

गर्मियों का मौसम आपके पाचन तंत्र के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। इसलिए इस मौसम में आपको कुछ चीजों का सेवन करना चाहिए तो कुछ चीजों को अवॉइड करना चाहिए।

Tobacco Addiction

World No Tobacco Day: तंबाकू के सेवन से आपके फेफड़े, हृदय और प्रजनन क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

तंबाकू निषेध दिवस: तंबाकू आपकी सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक होता है। यह आपके हृदय, फेफड़ों और फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है। आइए जानते हैं तंबाकू कैसे आपकी सेहत को प्रभावित करता है।

Home Remedies For Periods Pain

पीरियड्स के दौरान अच्छी नींद आने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को रात में सोने के दौरान भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस समय आप कैसे चैन की नींद सो सकती हैं।

Fitness Tips

पूल में रोज स्विमिंग करने के 8 जबरदस्त फायदे

गर्मियों में स्विमिंग करना सिर्फ ठंडक ही नहीं बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बेहद अच्छा रहता है। जानें रोज पूल में स्विमिंग करने से हेल्थ को मिलने वाले फायदे।