• हिंदी

Diwali Skin Care Tips: दिवाली से पहले लगाएं ये होमेमड स्क्रब, मिलेगी चमकती त्वचा, Watch Video

त्यौहार आते ही लोग घर की साफ-सफाई में लग जाते हैं जिसके चलते वो अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। वहीं इस वीडियो में हम आपको कुछ ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। ये होममेड स्क्रब आपकी स्किन को अंदर से साफ करेंगे जिसके चलते आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी और इन नैचुरल स्क्रब से स्किन पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।

Published by Nikhil Khattar |Updated : October 19, 2022 3:45 PM IST

Diwali Skin Care Tips: त्यौहार आते ही लोग घर की साफ-सफाई में लग जाते हैं जिसके चलते वो अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। वहीं इस वीडियो में हम आपको कुछ ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। ये होममेड स्क्रब आपकी स्किन को अंदर से साफ करेंगे जिसके चलते आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी और इन नैचुरल स्क्रब से स्किन पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।

चमकती त्वचा के लिए होममेड स्क्रब (Homemade Face Scrubs For Glowing Skin):

हल्दी-बेसन का स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आप 2चम्मच बेसन, 1 चम्मच चावल का आटा, 1/2 चम्मच हल्दी और 1चम्मच दूध ले लें, इसके बाद इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, इसके बाद इस स्क्रब को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, जब स्क्रब हल्का सा ड्राई हो जाएं,तो इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये स्क्रब चेहरे पर निखार लाने के साथ डार्क सर्कल्स और झाइयां को दूर करने में मदद करेगा।

कॉफी स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आप 1/4 कप पिसी हुई कॉफी, 1/4 कप ब्राउन शुगर,2 विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच जैतून का तेल लें, इसके बाद सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट तक लगा के रखें, स्क्रब हटाने के लिए हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश करें।

चीनी और ऑलिव ऑयल स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आप 1 चम्मच ब्राउन शुगर, और 1/2 चम्मच ऑलिव ऑयल ले कर इसका पेस्ट तैयार कर लें, अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं। इस पेस्ट को लगाने के बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें, फिर नॉर्मल पानी से फेस वॉश करें।

(Written By: Aakriti Sharma)

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

China Pneumonia

चीन में नहीं थम रहा निमोनिया का प्रकोप, भारत में बच्चों की सेफ्टी के लिए किए जा रहे हैं ये इंतजाम

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में अस्पतालों में सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराए और अपनी तैयारी पूरी रखे।

Bobby Deol

बॉबी देओल ने यूं बनायी बॉडी, हेवी और बल्की लुक के लिए ऐसी डाइट-वर्कआउट रूटीन की फॉलो

54 वर्ष की उम्र में बॉबी देओल ना केवल फिट दिख रहे हैं बल्कि, उनकी हेवी और बल्कि बॉडी देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।

Beauty Tips

शरीर में इन 4 विटामिन की कमी से फटते हैं होंठ, जानें विटामिन के नाम और सोर्स

शरीर में विटामिन की कमी से कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे 4 विटामिन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी कमी होने पर सर्दियों में हमारे होंठ फटने लगते हैं। इसके साथ ही जानिए इन विटामिन के क्या हैं बेहतरीन स्रोत..

Blood Sugar Control

पानी में होने वाले इस फल से ब्लड शुगर हो सकता है कंट्रोल, डाइट में इन 3 तरीकों से करें शामिल

Chestnuts stabilize blood sugar levels: ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए सिंघाड़ा काफी हेल्दी हो सकता है। इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज में सिंघाड़ा कैसे है फायदेमंद?

Dairy Source Of Vitamin B12

शरीर में इस विटामिन की कमी से टूटने लगते हैं नाखून, तुरंत करें पूर्ति वरना पड़ सकता है भारी

नाखूनों के कमजोर होना विटामिन की कमी की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं इसके पीछे के वजह और कैसे करें इसकी पूर्ति?

Beautiful Flower

छत के गमले में लगा ये फूल तुरंत रोकेगा पुरुषों का हेयरफॉल, कई लोगों को हुआ है फायदा

Flowers that improve men health : पुरुषों की परेशानियों को दूर करने में कई तरह के फूल फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ फूलों की लिस्ट-