• हिंदी

पेट में अल्सर होने पर जानें क्या खाना चाहिए

पेट का अल्सर एक घाव है, जो म्यूकोसा लाइनिंग में विकसित होता है, जब एसिडिक जूस का अत्यधिक उत्पादन होता है इसका सबसे आम कारण एच. पाइलोरी बैक्टीरिया का बढ़ना है, हालांकि यह कुछ दवाओं के अत्यधिक सेवन के कारण भी हो सकता है जानें पेट में अल्सर होने पर हमें क्या-क्या खाना चाहिए, ताकि अल्सर का दर्द कम हो और जल्दी से वही हील हो जाए...

Published by Anshumala |Updated : August 22, 2019 5:41 PM IST

पेट का अल्सर एक घाव है, जो म्यूकोसा लाइनिंग में विकसित होता है, जब एसिडिक जूस का अत्यधिक उत्पादन होता है इसका सबसे आम कारण एच. पाइलोरी बैक्टीरिया का बढ़ना है, हालांकि यह कुछ दवाओं के अत्यधिक सेवन के कारण भी हो सकता है जानें पेट में अल्सर होने पर हमें क्या-क्या खाना चाहिए, ताकि अल्सर का दर्द कम हो और जल्दी से वही हील हो जाए...

पेट में अल्सर (peptic ulcer problem) होने से यदि आप परेशान हैं, तो कुछ चीजों को नियमित रूप से सेवन करें। गाजर, सेब, केला, आलू आदि कुछ ऐसे फूड्स हैं, जो अल्सर को बढ़ने से रोकते हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व अल्सर की समस्या से जल्दी छुटकारा दिलाते हैं। जानें, कैसे ये सभी चीजें अल्सर (peptic ulcer problem) को ठीक करने में मदद करती हैं...

गाजर

पेट के अल्सर वाले रोगियों को गाजर खाने की सलाह दी जाती है। इसमें क्षारीकरण और उपचार गुण हैं जो एक साथ, अतिरिक्त एसिड से प्रभावित कोटिंग की मरम्मत में मदद करते हैं। आप इसे सलाद के रूप में खाएं यह बर्निंग और एसिड रिफ्लक्स जैसी परेशानी को नियंत्रित कर सकता है।

पेट में होने वाले छाले ”पेप्टिक अल्सर” के लक्षण, कारण और उपचार को भी जान लें

एलोवेरा

एलोवेरा उपचार और रोगाणुरोधी कार्रवाई के लिए जाना जाता है। यदि आपके पेट में अल्सर है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप एसिडिक जूस के अत्यधिक उत्पादन और गैस्ट्रिक म्यूकोसा की जलन को नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें एच. पाइलोरी बैक्टीरिया की अत्यधिक वृद्धि को रोकने की क्षमता है जो इस बीमारी का मुख्य कारण है।

केला

केला एक ऐसा फल है जो स्टार्च और क्षारीय कंपाउंड से भरपूर होता है, जो पेट के पीएच को विनियमित करने में मदद करता है। यह पेट के लिए बहुत ही हेल्दी फूड है। इसके पोषक तत्व क्षतिग्रस्त ऊतकों को ठीक करने में सहायता करते हैं। यह एसिड रिफ्लक्स और गैस्ट्र्रिटिस के कारण होने वाली परेशानी को धीमा कर देता है।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Air Pollution

दिल्ली के बाद लखनऊ में भी बिगड़ी आबोहवा, AIQ पहुंचा 250 के पार, अस्थमा मरीजों को संभलकर रहने की सलाह

डॉक्टरों का कहना है कि खराब एयर क्वालिटी से सांस से जुड़ी समस्याओं (respiratory) से परेशान लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह उनके स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है जिससे कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ सकती हैं।

Beetroot Juice Benefits

हाई बीपी को 120/80 पर ले आता है इस लाल सब्जी का जूस, लेकिन दवाओं के साथ न पीएं इसे

यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो चुकंदर का जूस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। चुकंदर का जूस पीने से हमारा बढ़ा हुआ रक्तचाप तेजी से नॉर्मल होता है।

Blood Sugar

रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये 1 मसाला, सुबह धड़ाम से गिर जाएगा ब्लड शुगर 

Blood Sugar Control Karne ke Upay :  ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप रात को दूध में कुछ मसालों को एड करके पिएं। इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी लाभ मिलेगा।

Water Side Effects

ज्यादा पानी पीने के भी हैं नुकसान, जानें Water Toxicity के कारण और इससे बचाव के उपाय

क्या आप जानते हैं कि बहुत अधिक मात्रा में पानी पीने से वॉटर पॉइजनिंग या वॉटर टॉक्सिसिटी नामक हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है।

Calorie Intake For Weight Loss

फिट रहने के लिए चाहिए कम कैलोरी वाले फूड्स? तो खाएं रोज एक सेब, जानें एक 1 Apple में कितनी कैलोरी

How many calories in a apple: रोजाना एक सेब खाना आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है और आपके वजन कम कम करने में भी मदद करता है। चलिए जानते हैं एक सामान्य आकार का सेब खाने से आपके शरीर को कितनी कैलोरी मिलती है।

Ayurvedic Herbs For High Bp

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, जानें इस्तेमाल का तरीका

Ayurvedic Herbs For High BP: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां कारगर साबित हो सकती हैं। जानें इनके बारे में।