• हिंदी

मानसून में यूं करें पैरों की देखभाल, नहीं होगा फंगल इंफेक्शन

मानसून के दिनों में सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा और पैरों को होता है। पैरों से संबंधित कई समस्याएं मानसून में हो जाती हैं। रास्ते में कीचड़, पानी, आर्द्रता, सीलन आदि से पैरों की त्वचा को काफी नुकसान होता है, कई बार ऑफिस जाने वालों को लगातार चिपचिपे जूते पहनने के कारण भी पैरों में दाद, खाज, खुजली, लाल चकत्ते हो जाते हैं।

Published by Anshumala |Updated : July 2, 2019 5:23 PM IST

मानसून के दिनों में सबसे ज्यादा नुकसान त्‍वचा और पैरों को होता है पैरों से संबंधित कई समस्‍याएं मानसून में हो जाती हैं रास्ते में कीचड़, पानी, आर्द्रता, सीलन आदि से पैरों की त्वचा को काफी नुकसान होता है, कई बार ऑफिस जाने वालों को लगातार चिपचिपे जूते पहनने के कारण भी पैरों में दाद, खाज, खुजली, लाल चकत्ते हो जाते हैं

मानसून फूट केयर 

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के अनुसार, मानसून में अक्सर लोग त्वचा और बालों पर ध्यान देते हैं, लेकिन मानसून में पैरों की देखभाल प्रॉपर तरीके से नहीं करते हैं। लेकिन, आप कुछ सावधानियां बरतकर पांव तथा उंगलियों के संक्रमण से होने वाले रोगों से बच सकते हैं। यदि आप मानसून में पैरों की देखभाल नहीं करेंगे, तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन टिप्‍स को आजमाकर आप पैरों की हाइजीन का ख्याल रखें और इन्हें सुरक्षित बनाएं।

संक्रमण से बचाएं

मानसून के मौसम में अत्यधिक आर्द्रता तथा पसीने की समस्या आम होती है। इस मौसम में पैरों के इर्द-गिर्द के क्षेत्र में संक्रमण पैदा होता है, जिससे दुर्गंध पैदा होती है। मानसून में पैरों की देखभाल के लिए पैरों की साफ-सफाई का खास ध्यान दें।

Monsoon diet : मानसून डिजीज से बचने के लिए जरूर खाएं ये चीजें

पसीने को करें साफ

पसीने के साथ निकलने वाले गंदे द्रव्यों को प्रतिदिन धोकर साफ करना जरूरी होता है, ताकि दुर्गंध को रोका जा सके, इससे पैर दिन भर साफ-सुथरे और फ्रेश रहते हैं।

उंगलियों के बीच पाउडर लगाएं

मानसून में पैरों की देखभाल के लिए सुबह नहाते समय पैरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। पैरों को धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सूखने दें तथा उसके बाद पैरों की उंगलियों के बीच टैलकम पाउडर का छिड़काव करें।

जूतों में भी डालें पाउडर

बारिश में बंद जूते पहनते हैं तो जूतों के अंदर टैलकम पाउडर छिड़क दें। बरसात के मौसम के दौरान स्लिपर तथा खुले सैंडिल पहनें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे पांवों में हवा लगती रहती है तथा पसीने को सूखने में भी मदद मिलती है।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Holi 2024

होली के रंगों से झुलस सकती है आपकी स्किन, घर की इन चीजों से रखें इसे सुरक्षित

Holi Skin Care Tips : होली के रंगों से स्किन को सुरक्षित रखने के लिए घर में मौजूद चीजों का प्रयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं होली के रंगों से स्किन को किस तरह से सुरक्षित रखें?

Arm Fat

हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए रोज करें ये 3 योगासन, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Yoga For Arm Fat: हाथों की लटकती हुई चर्बी को कम करने के लिए आप रोजाना कुछ योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बाजुओं का फैट कम करने वाले योगासनों के बारे में।

Bad Foods For Bone Health

इन 5 चीजों से जोड़ों में बढ़ सकती है सूजन की परेशानी, पैरों से लेकर हाथों का कामकाज हो सकता है ठप

Swelling in Joints : जोड़ों में सूजन की परेशानी होने पर आपको अपने लाइफस्टाइल पर विशेष ध्याने देने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं किन चीजों के सेवन से सूजन बढ़ती है?

Stress

बात-बात पर हो जाते हैं दुखी तो कैथार्सिस टेक्निक आएगी आपके काम, जानिए क्या है ये

अपनी फीलिंग्स को बाहर निकालने से आप रिलैक्स और हल्का महसूस करेंगे। फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने की इसी कला को कहते हैं 'कैथार्सिस'।

Ghee Benefits

Ghee Coffee Benefits: घी कॉफी पीने के फायदे कर देंगे हैरान

अगर आपको पाचन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो एक तरीका है जिसे आप आसानी से अपना सकते हैं और वो कॉफी में घी मिलाकर पीना। इसे पीने से आपको कई तरह के फायदे भी मिलेंगे।

Beauty 3

होली के रंग आपकी त्वचा को न कर दें बदरंग! खेलने से पहले ये सावधानी बरतनी हैं जरूरी

होली के दिन रंग से खेलना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन ये रंग आपकी त्वचा की सेहत को बदरंग भी कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको होली के दौरान त्वचा का ख्याल रखने में काफी काम आने वाले हैं।