इन दिनों प्रदूषण का स्तर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। आरएमएल हॉस्पिटल (दिल्ली) के डॉ. देश दीपक कहते हैं कि प्रदूषण के कारण फेफड़ों पर काफी बुरा असर (Air Pollution and Lung Health) होता है। फेफड़ों में जब आपको कुछ शुरुआती लक्षण जैसे गले में इर्रिटेशन, सांस लेने में समस्या, बलगम अधिक आना, आंखों में जलन, खांसी अधिक होना, सफोकेशन और चेस्ट टाइटनेस आदि नजर आ सकते हैं, जो बताते हैं कि वायु प्रदूषण से फेफड़ों पर दुष्प्रभाव (Air Pollution and Lung Health) पड़ रहा है। महसूस हो, तो ये कुता है। ऐसे में अस्थमा, क्रोनिक ब्रोनकाइटिस या सीओपीडी होने की अवस्था में प्रदूषण से क्या नुकसान हो सकता है। क्या है ये तीन रोग, किस तरह से एक-दूसरे से अलग हैं, जानें, एक्सपर्ट की राय…
प्रदूषण से संबंधित अन्य वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक
घर से निकलें, तो जरूर पहनें एन 95 मास्क : डॉ. देश दीपक
Published: November 16, 2019 5:17 pm | Updated:November 16, 2019 5:22 pm