• हिंदी

बच्चों को दिल की बीमारी से बचाने के लिए करें ये काम, आने वाले खतरे से बचे रहेंगे आप, Watch Video

बच्चों में दिल की बीमारी काफी बढ़ गई हैं और इसके कई कारण हैं, आज हम आपको इनके कारण बताएँगे।

Published by Nikhil Khattar |Published : November 3, 2022 5:30 PM IST

Heart Disease: महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी बहुत विशेष होती हैं। इसलिए इस समय कोई ढिलाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका सीधा असर होने वाले बच्चे के दिल पर पड़ सकता हैं। इससे शिशु और मां दोनों को इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। एक रिपोर्ट में यह सामने आया है की 2018 तक भारत में दो करोड़ बच्चों ने जन्म लिया। जिसमे से 240000 बच्चों में हृदय रोग पाया गया। जिसे हम सीएचडी कहते हैं। जानते हैं कि इस बीमारी से बचने के लिए हम क्या कदम उठा सकते हैं। ताकि आने वाले शिशु तंदुरुस्त पैदा हो सके।

-स्तिथि को जाने - सबसे पहले ओपन हार्ट सीएचडी सर्जरीकी लागत जाने। जिसकी क़ीमत लगभग 3 से 5 लाख रुपये है। जिसका लाभ कुछ लोग ही ले पाते हैं।

-टेस्ट में कमी - नवजात शिशुओं की चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद सीएचडी पल्स ऑक्सीमेट्री परीक्षण कम ही होती हैं। उसे समय रहते ज़रूर करवायें, बिना जांच किए घर न जाएं।

-डॉक्टरों की कमी - भारत की 139 करोड़ से ज़्यादा की जान संख्या हैं। जिसने केवल 300 बच्चों के हृदय के डॉक्टर हैं। जिसका मतलब काबिल कर्मी कम ही हैं। वास्तव में इनकी संख्या ज़्यादा होनी चाहिए जिससे कि शिशुओं का इलाज हो सके।

-चिकित्सा केंद्र की कमी - हमारे भारत में बाल हृदय चिकित्सा केंद्र बहुत कम हैं। लेकिन पिछले पंद्रह सालों में जो भी चिकित्सालय का निर्माण हुआ है वह दक्षिणी भर में ही हैं। पर इसकी ज़रूरत भारत के पूर्वी और मध्य भाग में ज़्यादा हैं, क्योंकि इन राज्यो में जन्म दर अधिक हैं।

-सुविधाओं का अभाव- भारत की 42 करोड़ से अधिक की जनसंख्या स्वास्थ बीमा से वंचित हैं। याने की उन्हें चिकित्सा का लाभ नहीं मिलता। इसके लिए हमे ज़्यादा से ज़्यादा शल्यचिकित्सा और दीर्घकालीन के साथ संस्था स्थापित करनी चाहिए। जिससे लोगों को सही समय पर और बीमा किसी रुकावट के बाल हृदय चिकित्सा मिल सके।

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Benefits Of Water Chestnut

Water Chestnut Benefits: सिंघाड़े के ये फायदे कर देंगे आपको हैरान!

सर्दियों में सिघाड़ा आसानी से मिल जाता है. लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह कई गुणों से भरपूर होता है. इसे रोजाना खाने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

Health

Sciatica Pain Relief: साइटिका के दर्द में आराम देगा यह घरेलू उपाय

कभी-कभी आप शरीर के निचले हिस्से में दर्द को थकान या कमजोरी के कारण होने वाला दर्द समझकर नार्मल मान लेते हैं लेकिन यह लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है. साइटिका का दर्द होने की वजह धूम्रपान, मोटापा, जेनेटिक्स, खराब लाइफ़स्टाइल हो सकते है. जानिए कुछ घरेलू उपाय जो साइटिका के दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

Cabbage Worms

Cabbage tapeworm: सावधान.. पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस जाता हैं यह कीड़ा

आपने भी सुना होगा, पत्ता गोभी में कीड़ा होता है और वो दिमाग में घुस जाता है. इसी डर से लोग पत्ता गोभी खाना छोड़ चुके हैं. ये कीड़ा आंतों में जाने के बाद ब्लड फ्लो के साथ नसों के जरिए दिमाग तक पहुंचता है.

Air Pollution In Delhi

फिर जानलेवा हो रहा दिल्ली एन.सी.आर. का प्रदूषण स्तर, धुंध के साथ हो रही दिन की शुरुआत

Delhi Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 1-2 दिन तक हुई बारिश के कारण मौसम कुछ हद तक साफ दिखा लेकिन कल से फिर आसमान में धुएं का गुबार छाया हुआ है। आज दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गया।

Arthritis In Winter

आर्थराइटिस के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये 3फूड्स, आयुर्वेद में बताया गया है सेवन का सही समय

बुजर्गों के लिए गठिया एक बड़ी समस्या की तरह उभरकर सामने आता है। वहीं, यंगस्टर्स में भी आर्थराइटिस की समस्या अब देखी जा रही है।