Sign In
  • हिंदी

प्रदूषण में अस्थमा, सीओपीडी, लंग डिजीज से पीड़ित लोग जरूर देखें यह वीडियो

Written by Anshumala |Published : November 16, 2019 6:10 PM IST

प्रदूषण के कारण तो अस्थमा (asthma trigger), सीओपीडी (COPD), फेफड़ों (Lung Disease) को नुकसान पहुंचता है, लेकिन ई-सिगरेट, तंबाकू का सेवन भी आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। तंबाकू में 2000 से भी अधिक हानिकारक तत्व होते हैं, जो सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं बल्कि हमारे शरीर के अन्य अंगों जैसे ब्लैडर, दिल, धमनियों आदि को भी नुकसान होता है। तंबाकू का सेवन (tobacco side effects on health) किसी भी फॉर्म में उचित नहीं है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए कुछ लाइफस्टाइल में बदलाव लाना भी जरूरी है।

डॉ. देश दीपक बताते हैं कि अस्थमा का लाइफस्टाइल से संबंध नहीं होता है, लेकिन आपको अस्थमा है, तो आपको किसी खास चीज से एलर्जी है, तो उससे दूर रहने की कोशिश करें। आपको जिन चीजों से एलर्जी है या जिससे आपको अस्थमा एलर्जी या अटैक (asthma trigger) आने का डर रहता है, उससे दूर रहने की कोशिश करें। आपको लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन पर ध्यान देना होगा। यह इसलिए जरूरी है ताकि आप एंटीजेन को अवॉएड कर सकें। वहीं, सीओपीडी होने पर लाइफस्टाइल में स्मोकिंग ना करें, घर में खाना बनाएं तो धुएं के कॉनटैक्ट में ना आएं। घर में प्रॉपर वेंटिलेशन हो, चिमनी हो। बायोमास फ्यूल की जगह क्लीन फ्यूल को यूज करें।

अस्थमा को आप योग के जरिए भी कंट्रोल में रख सकते हैं। इसमें आप सांस की एक्सरसाइज करें, हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें, प्राणायाम करें, ये सभी लाभ पहुंचाएंगे। उन लोगों को जिन्हें अस्थमा, सीओपीडी, सांस की बीमारी, फेफड़ों आदि की समस्या है, उन्हें और क्या-क्या प्रिवेंटिव मेजर्स अपनाने चाहिए, जानें इस वीडियो में एक्सपर्ट की राय...

प्रदूषण से संबंधित अन्य वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक

घर से निकलें, तो जरूर पहनें एन 95 मास्क : डॉ. देश दीपक

जब दिखें ये लक्षण, तो समझें वायु प्रदूषण से हो रहा है फेफड़ों को नुकसान

फिटनेस वीडियोView More

ब्यूटी वीडियोView More

डिज़ीज़ वीडियोView More

सेक्‍सुअल हेल्थ वीडियोView More

प्रेगनेंसी वीडियोView More

Health Calculator

लेटेस्‍ट आर्टिकल्‍स

Covid Cases In School

झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल की 69 छात्राएं संक्रमित, स्कूलों को दिए गए खास निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार बीते डेढ़ वर्ष की अवधि में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक ही परिसर में इतनी बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव केसेस पाए गए हैं।

Beat Stress

Controlling Stress: स्ट्रेस होने पर करें ये 5 सिम्पल काम, मिनटों में भागेगा तनाव

जब तनाव बहुत अधिक बढ़ जाए या बार-बार और लम्बे समय तक तनाव की समस्या बनी रहे तो इससे कई तरह की बीमारियां और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।

Causes Of Mouth Ulcer

कहीं मुंह में बनने वाले छाले Mouth cancer का संकेत तो नहीं, डॉक्टर ने बताया किन बातों का रखें ध्यान

Warning signs of mouth cancer: मुंह में छाले होना कुछ मामलों में मुंह के कैंसर कैंसर का संकेत हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि कैसे पता लगाएं कि मुंह में होने वाले छाले किसी कैंसर का संकेत है।