भारत में हर पांच मिनट किसी न किसी में ब्लड कैंसर (Blood cancer) या फिर रक्त से जुड़ी अन्य बीमारी पाई जाती है जैसे की थैलेसीमिया एवं अप्लास्टिक (Aplastic anemia) एनीमिया। अधिकांश बार एक मरीज की रिकवरी एक ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के माध्यम से होती है जो सिबलिंग (भाई या बहन ) मैच या एक असंबंधित डोनर के साथ मैच से रक्त स्टेम सेल डोनेशन (blood donation) के साथ संभव है। जीवन रक्षक उपचार के रूप में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की जरूरत वाले मरीजों में से केवल 30% को ही एक सिबलिंग मैच मिल पता है। बाकी 70% एक