World Blood Donor Day 2020: कल है 'वर्ल्ड ब्लड डोनर डे 2020' यानी 'विश्‍व रक्‍तदाता दिवस 2020'। प्रत्येक वर्ष 'ब्लड डोनर डे' 14 जून को सेलिब्रेट किया जाता है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो रक्तदान करने से डरते और संकोच करते हैं। हर साल इस दिन को एक खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष का थीम 'सेफ ब्लड सेव लाइफ' (Safe blood saves lives theme) है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। आज भी भारत में रक्तदान काफी कम ही लोग करते हैं ऐसे में आपातकालीन स्थिति में