PM मोदी ने कहा, E-संजीवनी हेल्थ एप है मरीजों के लिए वरदान, इस तरह 10 करोड़ लोगों को मिला समय पर सही इलाज
प्रधानमंत्री ने कहा कि, ई-संजीवनी हेल्थ एप की मदद से आम लोगों, देश के मध्यम वर्ग और गांव-देहातों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं और यह एप उनके लिए जीवन रक्षक की तरह काम कर रहा है।