जंक फूड खाना छोड़ना आखिर क्यों है मुश्किल, जानें क्या कहती है स्टडी
हाल ही में हुए एक अध्ययन की मानें, तो पेस्ट्री, फ्रेंच फ्राइज और पिज्जा जैसे जंक फूड अत्याधिक व्यसनकारी होते हैं। इसकी लत मादक पदार्थों जैसी ही होती है। यह बताता है कि जैसे ही हम स्वस्थ खाना खाने का संकल्प लेते हैं, वैसे ही हमारे अंदर जंक फूड खाने की तत्काल इच्छा जाग जाती है।