Liposuction Surgery के बाद हुई 21 वर्षीय अभिनेत्री चेतना राज की मृत्यु, जानें क्या है लाइपोसक्शन और है यह कितनी सेफ
मिली जानकारी के अनुसार, चेतना ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में लाइपोसक्शन सर्जरी (Liposuction Surgery) करायी थी जो एक फैट लॉस प्रोसेस है। लेकिन इस सर्जरी के बाद चेतना की मौत हो गयी।