किडनी डिस्फंक्शन पूर्वी भारत में सबसे आम- एसआरएल के विश्लेषण में आया यह तथ्य सामने
किडनी डिस्फंक्शन पूर्वी भारत में सबसे आम- एसआरएल के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया। इस विश्लेषण के परिणाम किडनी फंक्शन टेस्ट हेतू लिए गए 10,45,612 सैम्पल्स पर आधारित हैं। पुरुषों (19 फीसदी) में किडनी डिस्फंक्शन के मामले महिलाओं (9 फीसदी) की तुलना में अधिक पाए गए।