कैसे पता लगाएं शरीर में कौन से हार्मोन की हो गई है कमी? ये आसान संकेत बताएंगे बिगड़े हार्मोन का लेवल
हार्मोन अंसतुलन हमेशा हमारे लिए दिक्कत लेकर आता है और जरूरी हो जाता है कि हम ये पता लगाएं कि किस हार्मोन का लेवल बिगड़ चुका है। अक्सर लोगों के लिए इस बात का पता लगाना थोड़ा मुश्किल रहता है कि किस हार्मोन का स्तर बिगड़ रहा है। यही कारण है कि हमेशा परेशानी बढ़ने पर हमें चीजें समझ में आती है और इलाज कराना मुश्किल हो जाता है। लेख में जानिए कौन से हार्मोन में अंसतुलन होने पर दिखते हैं कौन से संकेत।