लू से बचने के लिए पानी जरूर पिएं, मगर ज्यादा पानी किडनी के लिए है हानिकारक; जानिए हीट वेव से बचने के लिए और क्या-क्या करें
मुंबई के वॉकहार्डट अस्पताल की कंसल्टेंट डॉक्टर हनी सावला ने लू से बचने के लिए 1 दिन में कितनी मात्रा में पानी पीने की सलाह से लेकर इससे बचने के अन्य कई सारे उपाय बताए हैं, जिसके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।