डॉक्टर्स ने कहा, मानसून से पहले बच्चों को जरूर लगवाएं फ्लू का टीका, नहीं तो डेल्टा वेरिएंट करेगा संक्रमित
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि क्योंकि कॉमन फ्लू, इन्फ्लुएंजा (Common Flu and Influenza) और कोविड-19 के लक्षण आपस में ओवरलैप कर रहे हैं इसलिए मानसून आने से पहले छोटे बच्चों को इन्फ्लुएंजा का टीका (Influenza vaccination to Children) लगाना बहुत जरूरी है।