World Food Safety Day: इन आसान Tips से खाने को रखें Safe, बीमारियों से रहेंगे दूर
कच्ची सब्जियों या फलों को भी लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप इन्हें फ्रीज में रख सकते हैं..हालांकि फ्रीज में रखने से पहले इन्हें पानी से अच्छी तरह धो लें और किसी साफ कपड़ों से सुखा कर ही इन्हें स्टोर करें।