इन 6 तरीकों से PCOS के दौरान होने वाली त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा, पिगमेंटेशन और अनचाहे बालों से मिलेगी निजात
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) एक ऐसी स्थिति है जिसमें अंडाशय असामान्य मात्रा में एण्ड्रोजन और पुरुष सेक्स हार्मोन का उत्पादन करते हैं जो आमतौर पर महिलाओं में कम मात्रा में मौजूद होते हैं। PCOS नाम कई छोटे सिस्ट (द्रव से भरी थैली) का वर्णन करता है जो अंडाशय में बनते हैं।