इन दिनों बढ़ गई है एलर्जी के मरीजों की तादाद, जानें कारण और उपाय
विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के महीनों में एलर्जी जनित खांसी अधिक होती है, जब तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषक और एलर्जी कारक तत्व वायुमंडल से हट नहीं पाते हैं, जिससे अस्थमा, एलर्जी राइनाइटिस और अन्य एलर्जी विकार बढ़ जाते हैं।