Diabetes Diet After Covid Recovery: कोरोना रिकवरी के बाद महसूस हो रही है कमज़ोरी, तो डायबिटिक्स करें इन डायट टिप्स पर अमल
गौरतलब है कि बढ़ा हुआ ब्लड शुगर पोस्ट-कोविड कॉम्प्लिकेशन्स को बढ़ावा दे सकता है। ब्लैक फंगस की संभावना ऐसे मरीज़ों में अधिक बतायी गयी है जिनका ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित रहता है। ऐसे में आपको अपनी डायट बहुत ही समझदारी से चुननी होंगी। ( Diabetes Diet After Covid Recovery)