Premature Baby's Struggle: दीया मिर्ज़ा के प्रीमैच्योर बच्चे को थी यह समस्या,अभिनेत्री ने कहा 2 बार करानी पड़ी थी अव्यान की सर्जरी
अपने बेटे अव्यान आजाद के पहले जन्मदिन पर, दीया मिर्जा ने अपने बेटे के दो सर्जरी कराने के बारे में एक भावनात्मक नोट लिखा। दीया ने अपने बेटे के समय से पहले जन्म से लेकर जीवन रक्षक सर्जरी तक के सफर के बारे में बात की।