Healthy Corn Kabab : इस तरह बनाएं भुट्टे के हेल्दी कबाब
बरसात के मौसम में कुछ टेस्टी, कुछ मसालेदार खाने का मन होता है। पर इसी मौसम में बैक्टीरियाज का डर इतना ज्यादा होता है कि कुछ भी बाजार का खाने से डर लगता है। पर चिंता न करें। भुट्टे के कबाब (Healthy Corn kabab) मॉनसून की हेल्दी और टेस्टी डिश है।