कोविड: वर्क फ्रॉम होम में डेस्क की सफाई के लिए टिप्स ।
आपकी डेस्क पर रखी चीज़ों मसलन आपके कम्प्यूटर, नोटबुक्स, पेन्स और की-बोर्ड पर यह वायरस अनूकूल माहौल पाकर कई-कई दिनों तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में आपकी डेस्क से कोविड-इंफेक्शन फैलने का ख़तरा भी बढ़ जाता है। इसीलिए, वर्क फ्रॉम करते हुए अपनी डेस्क या वर्क स्टेशन की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।