गर्मियों में डायबिटीज हो गया है बेकाबू तो रोज खाएं ये 1 हरी सब्जी, ग्लूकोज लेवल होगा तुरंत कंट्रोल, होंगे ये फायदे भी जरूर
क्लस्टर बींस या ग्वार फली के सूखे दाने और इसकी हरी-ताजी फलियां दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती हैं। पढ़ें ग्वार फली के सेवन के फायदों-नुकसान और इसके सेवन से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी।