तपसी पन्नू के सिक्स पैक के राज से उठा पर्दा, इतने लाख रुपए खर्च कर दिया बॉडी को मनचाहा शेप
इन दिनों सोशल मीडिया में तापसी पन्नू के सिक्स पैक काफी चर्चा में हैं। हर कोई उनके इस लाजवाब बदलाव के बारे में जानना चाहता है। जिसके बाद अब तपसी के डायटिशियन ने उनके इस राज से पर्दा उठाते हुए सिक्स पैक के पीछे का सीक्रेट बताया है।