World Cancer Day 2023: "कैंसर हार गया और हम जीत गए" मिला जीवन वरदान ! Watch Video
कैंसर दिवस पूरे विश्व में हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. कैंसर दिवस मनाने की वजह लोगों को इसकी रोकथाम, जल्द पहचान और उपचार के बारे में जानकारी देना और प्रेरित करना है. 2008 में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (Union For International Cancer Control) ने 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाने शुरू किया था. आज कैंसर दिवस के (World Cancer Day 2023) दिन हम आपको कैंसर सर्वाइवर्स की कहानी उनके ही जुबानी बताएंगे. Watch Video