Yoga In Office: ऑफिस में करें यह योगा, दूर होगा कमर से लेकर गर्दन तक का दर्द, Watch Video
Yoga asanas in Office: कमर दर्द से लेकर गर्दन तक का दर्द दूर करने के लिए आप ऑफिस मेें मार्जरीआसान कर सकते हैं। कमर और पैरों के दर्द से आराम पाने के लिए आप उत्कटासन कर सकते हैं। इसके अलावा स्पाइन, हाथ और पैर की स्ट्रेचिंग करने के लिए आप वीरभद्रासन भी कर सकते हैं। यह सभी योगा आसान आपको ऑफिस के काम की वजह से होने वाले दर्द में आराम दिलाएंगे।