हल्दी से ज्यादा फायदेमंद है 'अंबा हल्दी', जानिए इसके फायदे और सेवन करने का तरीका
Amba Haldi Ke Fayde: आयुर्वेद में हल्दी को गुणों को खजाना माना जाता है। हल्दी के पास हेल्थ से लेकर स्किन तक की समस्याओं का इलाज है। इसके ज्यादा से ज्यादा फायदे पाने के लिए अपनी डाइट में खास तरह की हल्दी यानी अंबा हल्दी को शामिल कर सकते हैं।