Alien Virus और Bacteria से क्या धरती को है खतरा? जानें पूरा मामला
अमेरिका में इधर विब्रियो वल्निफिकस नाम के बैक्टीरिया की वजह से 3 जानें चली गईं. इनमें से दो लोगों को समुद्री तैराकी के बाद संक्रमण हुआ था, जबकि एक ने कच्चा सी-फूड खाया था. बेहद तेजी से फैले इंफेक्शन और मौत के बाद प्रभावित राज्यों ने समुद्र में तैरने और सी-फूड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया.