भले ही पिछले 7-8 महीनों से कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियां पहले की तरह फर्राटे नहीं भर रही हैं, बावजूद इसके दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। हाल ही में सामने आए एक सर्वे से पता चलता है कि दिल्ली के लगभग 65% घरों के लोग प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं दिल्ली-एनसीआर के 47% लोगों को सर्दी, खांसी या गले में खरास की समस्या हो रही है तो वहीं 26% लोगों को आंखों में जलन की शिकायत है। इसके साथ ही 30% ऐसे लोग हैं जो सांस से जुड़ी समस्या या सांस लेने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। ये आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं।