Pneumonia: सर्दी खांसी की तरह आम न समझें ये बीमारी, जानें क्यों है बुजुर्गों की जान की दुश्मन
World Pneumonia Day: आज विश्व निमोनिया दिवस है, जिसके मौके पर हमने डॉक्टर से निमोनिया के बारे मे बात की और जाना कि आखिर बुजुर्गों के लिए यह बीमारी जानलेवा क्यों है और क्यों वे बार-बार निमोनिया से ग्रस्त हो जाते हैं।