मानसिक स्वास्थ्य पर सिद्धार्थ माल्या की बुक 21 अक्टूबर को होगी रिलीज, डिप्रेशन, शराब की लत पर की खुलकर बात
विजय माल्या के बेटे एक्टर-मॉडल सिद्धार्थ माल्या ने अपने संस्मरण 'इफ आई एम ऑनेस्ट' (If I’M Honest) में डिप्रेशन से जूझने, ओसीडी के साथ रहने, अपने पेरेंट्स के तलाक के प्रभावों, शराब पीने की लत जैसी बातों के बारे में खुलकर बताया है।