थायरॉएड बीमारी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होती है। अध्ययन के अनुसार हर दस थायरॉएड (Thyroid Awareness Month) के मरीजों में 8 महिलाएं होती हैं। थायरॉएड से ग्रस्त महिलाओं को मोटापा तनाव डिप्रेशन बांझपन कोलेस्ट्रॉल जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्या है थायरॉएड ? (What is thyroid) थायरॉएड एक तितली के आकार की ग्रंथि या ग्लैंड है जो गर्दन में स्थित होती है। यह शरीर के एंडोक्राइन सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह ग्रंथि थायोक्सिन नाम के हार्मोन का उत्पादन करती है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को विनियमित करने में मदद करती है। थायरॉएड