• हिंदी

हेल्दी त्वचा पाना है, तो इन चीजों को भूलकर भी ना खाएं

हेल्दी त्वचा पाना है, तो इन चीजों को भूलकर भी ना खाएं
इन खाद्य पदार्थों को खाने से बचें, वरना त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। © Shutterstock.

नमक का अधिक सेवन त्वचा में सूजन का कारण बनता है। कैफीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कॉफी, सोडा ड्रिंक, चाय आदि आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर देते हैं। इसके अलावा कैफीन त्वचा की इलास्टिसिटी और कोलेजन को प्रभावित करता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और त्वचा ढीली हो जाती है।

Written by Anshumala |Published : June 26, 2019 6:07 PM IST

हेल्दी स्किन किसे अच्छी नहीं लगती। हेल्दी स्किन से आपका चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आता है। आप जो भी खाते-पीते हैं, उसका सीधा असर आपके शरीर और त्वचा पर पड़ता है। कहने का मतलब ये है कि कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जो त्वचा पर बुरा असर डालते हैं। इतना ही नहीं, यह हमारी त्वचा को भी प्रभावित करते हैं। अगर आप स्वस्थ आहार लेते हैं तो आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है। वहीं, अगर आपका आहार स्वस्थ नहीं है तो यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण त्वचा पर पिंपल्स, झुर्रियां, मुंहासे, उम्र बढ़ने के लक्षण दिखना आदि समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है आप ध्यानपूर्वक अपने आहार का चुनाव करें। जानें, स्वस्थ त्वचा के लिए कौन से खाद्य पदार्थों यानी फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए।

नमक

नमक का ज्यादा सेवन करने से शरीर में वॉटर रिटेंशन की समस्या हो जाती है जिससे आँखों के नीचे सूजन आ जाती है। आँखों के नीचे की त्वचा बहुत पतली होती है इसलिए यह जल्दी सूज जाती है। इसलिए नमक का नियंत्रित मात्रा में सेवन करें।

माथे की झुर्रियां हो जाएंगी गायब, जब करेंगी इन 5 तरीकों से उपचार

Also Read

More News

कैफीन

नमक का अधिक सेवन त्वचा में सूजन का कारण बनता है। कैफीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कॉफी, सोडा ड्रिंक, चाय आदि आपके शरीर को डिहाइड्रेट कर देते हैं। इसके अलावा कैफीन त्वचा की इलास्टिसिटी और कोलेजन को प्रभावित करता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और त्वचा ढीली हो जाती है।

शुगर युक्त खाद्य पदार्थ

स्वस्थ त्वचा के लिए कुछ खाद्य पदार्थों से दूर रहें। शुगर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे शुगरी ड्रिंक्स, कैंडी, केक आदि का अधिक सेवन आपकी त्वचा में इंफ्लेमेशन बढ़ाता है और मुंहासों का कारण बनता है। शुगर की वजह से त्वचा में लालपन भी हो जाता है। इसलिए आहार में शुगर की मात्रा कम करें।

प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड

हाई प्रोसेसेस्ड जंक फूड और फास्ट फूड्स जैसे बर्गर, चिप्स, सोडा, फ्रेंच फ्राइज आदि का अधिक सेवन ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाता है। इससे शरीर में हार्मोन में बदलाव होता है। इस कारण त्वचा अधिक तेल का उत्पादन करती है, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षण दिखने लगते हैं।