Tips for holi skin care 2020 : होली (Holi 2020 in hindi) इस बार 10 मार्च को है। इस रंगों के त्योहार में हर कोई तरह-तरह के रंगों में एक-दूसरे को सराबोर कर देता है। यह त्योहार ऐसा है ही कि इसमें बिना रंग लगाए काम ही नहीं चलेगा। पर कई बार कुछ लोग या दोस्त ऐसे होते हैं जो जोश में आकर बहुत ज्यादा गुलाल या पानी वाला रंग चेहरे पर लगाने लगते हैं जिससे कभी-कभी ये केमिकल युक्त रंग आंखों के साथ-साथ मुंह में भी चले जाते हैं। यह तमाम रंग त्वाच के लिए भी नुकसानदायक (Holi colour