बकनी का दूध (Goat Milk Benefits in hindi) क्या आप पीते हैं? यदि नहीं पीते तो जरूर पीना शुरू कर दें। सेहत के लिए बकरी का दूध बेहद फायदेमंद होता है। डेंगू (Dengue) होने पर बकरी का दूध पानी बहुत फायदेमंद होता है ये तो आप सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अब मार्केट में बकरी के दूध से बना साबुन (Goat milk soap) भी उपलब्ध होगा? दूध उद्योग में भारत के ब्रांड आद्विक फूड्स ने बकरी के दूध (Goat Milk) से बने प्रोडक्ट्स को बनाने के क्षेत्र में कदम रखा है। इस ब्रांड ने हाल ही में