रोजाना त्‍वचा की देखभाल (Daily Skin Care Routine) करना अच्‍छी आदतों में से एक है। यदि आपकी स्किन भी डल है तो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। जिनमें से आपका खराब लाइफस्टाइल उल्टा सीधा खाना व खराब स्किन केयर रूटीन शामिल है। हमारे शरीर की तरह ही हमारी स्किन को भी केयर की आवश्यकता होती है और इसके लिए आपको डेली स्किन केयर रूटीन (Daily Skin Care Routine) का पालन करना होगा।आप निम्न टिप्स को फॉलो करके अपनी डल व डेमेज स्किन को निखरी हुई त्वचा में बदल सकते हैं। सबसे पहले एक अच्छे क्लींजर को चुनें